IPL 2020, RCB vs MI: Kieron Pollard ने जीता Toss, Mumbai पहले करेगी गेंदबाज़ी | Oneindia Sports

2020-10-28 38

In a clash of titans, the top two teams of IPL 2020, Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore, will face off in the 48th match which will be played at 07:30 pm IST today at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. Both teams have won seven out of eleven games they have played. MI have a slight edge in terms of run-rate and that make them the top team. But that can change after this match.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का मैच नंबर 48 में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमों के लिए आज का मैच काफी महत्वपूर्ण है क्युकी दोनों ही टीमों के 14 पॉइंट्स है यानी आज का मैच जो भी टीम जीतेगी वो इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई होने वाली पहली टीम बन जायेगी। पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर है वहीं आरसीबी दूसरे स्थान पर।



#IPL2020 #RCBvsMI #KieronPollard